
ख़वाब तो हम बहुत देखते हैं
पर पूरा होता है कोई कोई !!
जिंदगी के सफ़र मे दोस्त बहुत मिलते हैं
पर दिल् मे उतरता है कोई कोई !!
चिराग तो सिर्फ रौशनी करते हैं
दिल् के अँधेरे दूर करता है कोई कोई !!
गलतियां तो सभी करते है
पर गलती करके कबूलता है कोई कोई !!
सुख मे तो सभी साथ आते हैं
दुःख मे साथ निभाता है कोई कोई !!
वाएदे तो जान देने के हर कोई करता है
वक़्त आने पर जान देता है कोई कोई !!