Tuesday, December 8, 2009

आँखों मे अश्क


दिल मे ये दर्द अभी ताज़ा है
लिखूं कुछ ये वक़्त का तकाज़ा है !
गिर पड़ते है आंसू मेरे कागज़ पर
लगता है कलम मे स्याही कम
मेरी आँखों मे अश्क ज्यादा है !!

Thursday, December 3, 2009

आहिस्ता आहिस्ता

आज मेरी कलम लिखते लिखते रो पड़ी कहती
तूं अपने सारे दुःख मेरे से क्यों लिखवाता है
उसे पा क्यों नहीं लेता
जिसे जान से बढ़कर चाहता है !!
फिर मेरे दिल ने जवाब दिया
जो मै उसे पा सकता
तो तुझे क्यों रुलाता
आहिस्ता आहिस्ता अपनी जान
तेरी स्याही की तरह क्यों सूखता !!

Wednesday, November 25, 2009

गुरूर हो गया

उसे मिल के बिछुड़ना दस्तूर हो गया
उसके प्यार मे दिल मजबूर हो गया !
कसूर उसका नहीं है इस बेवफाई मे
मेरा प्यार ही इतना की उसे खुद पे गुरूर हो गया !!

Sunday, August 2, 2009

मौत क्यों नहीं आती

उसकी सूरत मेरे खयालो से क्यों नहीं जाती
बैचैनी मेरे नैनो मे मुझे नींद क्यों नहीं आती !!

जब वो मेरे पास थी तो मौत का डर क्यों था मुझे
अब दुनियाँ मे अकले हैं तो मौत क्यों नहीं आती !!

Thursday, July 23, 2009

यादों की घटा


कातिल भी बन जाते हैं खुदा कभी कभी !
डुबो देते कश्ती को मलाह कभी कभी !!

बिखर जाती है खुशबू मेरे हर तरफ
बदन तेरा जो छु के आये हवा कभी कभी!!

ज़ख्म तेरे हिज्र का और गहरा हो रहा
करती नहीं असर शायद दवा कभी कभी !!

बन रहबर राह दिखाना है मेरा काम
पर ढूंढ़ता हूँ खुद का पता कभी कभी !!

वैसे नहीं शोकीन अच्छी सूरतों का मै
पर लूट लेती किसी की अदा कभी कभी !!

टूट ही जाते हैं सब्र के बांध आखिर
जब चढ़ के आये यादों की घटा कभी कभी!!

Saturday, July 4, 2009

ख़ुद को मज़ाक बना बैठा


तेरी हस्ती बनाने चला था
ख़ुद की हस्ती मिटा बैठा !!

दिल लगाने की सोच रहा था
दिल के टुकड़े करवा बैठा !!

इक संसार बसाने चला था
अपने ही हाथों से घर को जला बैठा !!

जिसे बुझते बुझते एक ज़माना लगे
वही आग सीने मे लगा बैठा !!

प्यार की तलाश मे निकला था
प्यार मे ख़ुद को मज़ाक बना बैठा !!

Friday, April 3, 2009

दुनिया लूटा देते


नहीं मिला कोई जिस पर
हम दुनिया लूटा देते !!

सब ने दिया धोखा
किस किस को भुला देते !!

अपने दिल का दर्द
दिल मे छुपा रखा है

गर करते बयाँ तो
कई महफिलें रुला देते!!

Sunday, March 22, 2009

मेरी हर घडी इंतज़ार मे गुज़री
उसके बाद उसकी याद मे गुज़री
मै एक फूल था मुझे रख के भूल गए
मेरी सारी उम्र उनकी किताब मै गुज़री

Sunday, March 15, 2009

प्रीत लगनी छोड़ दी


रात जाग के बितानी छोड़ दी
बात दिल पर लगानी छोड़ दी
उसके साथ प्यार करके ये सिखा
गुढी प्रीत किसी से लगानी छोड़ दी

Wednesday, March 11, 2009

तू मेरी रूह हो


खुदा मरने पर पूछे ख्वाइश मेरी
मेरी आखिरी ख्वाइश तू हो
बोल न हो जुबां के पास
तेरे घर की तरफ मेरा मुँह हो
हाथ लगा के देख मेरी धडकनों मे
मेरी साँसों मे तू ही तू हो
मांगू अगले जनम मे भी तुझे
मैं जिस्म और तू मेरी रूह हो

Thursday, March 5, 2009

प्यार मे गुनाह


रस्मों रिवाजों की जो परवाह करते हैं
प्यार मे वो लोग गुनाह करते हैं !!
इश्क वो जनून है जिस में
दीवाने अपनी ख़ुशी से खुद को बर्बाद करते हैं !!
परवाह करते हो इस ज़माने की क्यों
खुद को पाक कहने वाले ही गुनाह करते हैं !!
"तनु" शायेद हम भी उनमें से ही हैं जो
खुद को भला और दूसरो को बुरा कहते हैं !!

Tuesday, February 24, 2009

वक़्त की है रवानी


नैनो ने कही एक कहानी
दिल ने बात दिल की मानी !!
दुनिया को भूल जाते हैं
जब मिलें दिलबर जानी !!
ये न तेरी है न ही मेरी है
ये हर आशिक की है कहानी !!
इश्क की कोई उम्र नहीं होती
चाहे बचपन हो या जवानी !!
मौसम आयें या जाएँ
ये तो वक़्त की है रवानी !!

Thursday, February 19, 2009

एक कहानी हूँ मैं


गर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं
गर भुला दोगे तो एक कहानी हूँ मैं !!
चाह कर भी रोक न सके कोई जिसे
वो इक बूँद आँख का पानी हूँ मैं !!
मेरी जिंदगी दुखों का दरिया था
तेरे वजह से प्यार की इक निशानी हूँ मैं !!
उन आँखों मे था प्यार बड़ा
जिन आँखों मे बसी कहानी हूँ मैं !!

Saturday, February 7, 2009

तेरा इंतज़ार देखूं


मेरा दिल नहीं काबू मे रहता
जब फूलों पर आई बहार देखूं !!
बहारे चमन मे बेकरारी दिखे
तेरा रूप देखूं अपना प्यार देखूं !!
मुझे मौसम की नहीं खबर
आये ठंडी हवा किसी तरफ से जब
दरवाज़े नैनो के खोल कर सारी रात
अपना शौंक देखूं तेरा इंतज़ार देखूं !!

Tuesday, January 27, 2009

ग़मों की नुमाइश


आज खुदा ने मेरे खवाब मे कहा
अपने ग़मों की यूं नुमाइश न कर!!
अपने नसीब की यूं अजमाइश न कर
जो तेरा है वो तेरे दर पे आयेगा
रोज़ रोज़ उसे यूं पाने की ख्वाइश न कर!!
लेकिन इस नादान दिल को समझाए कौन
वो भी चाहते है तुझे उन्हें अजमाने की कोशिश न कर!!

Tuesday, January 20, 2009

प्यार के वास्ते


तरस जाओगे तुम महफिले वफ़ा के वास्ते
किसी से प्यार न करना खुदा के वास्ते !!
जब लगेगी मुहब्बत की अदालत इक दिन
अकेले तुम ही चुने जाओगे सज़ा के वास्ते !!
न करो ज़ुल्म मुझ पर खुद पर इस कदर
न सहो सब कुछ यूं तुम खुदा के वास्ते !!
"तनु" बदलो खुद को मेरी खातिर ही सही
खुश रहो हमेशां मेरे हमारे प्यार के वास्ते !!

Sunday, January 18, 2009

दस्तूर है जिंदगी


ऐ दिल ऊँची इमारतों के ख्वाब न देख
आयेगा भूचाल तो खतरा है गिरने का !!
मिल कर बिछुड़ना दस्तूर है जिंदगी का
बस यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!!
बीते हुए पल कभी वापिस नहीं आते
यही तो सब से बड़ा कसूर है जिंदगी का!!