skip to main |
skip to sidebar
दिल मे ये दर्द अभी ताज़ा है
लिखूं कुछ ये वक़्त का तकाज़ा है !
गिर पड़ते है आंसू मेरे कागज़ पर
लगता है कलम मे स्याही कम
मेरी आँखों मे अश्क ज्यादा है !!
आज मेरी कलम लिखते लिखते रो पड़ी कहती
तूं अपने सारे दुःख मुझ से क्यों लिखवाता है
उसे पा क्यों नहीं लेता
जिसे जान से बढ़कर चाहता है !!
फिर मेरे दिल ने जवाब दिया
जो मै उसे पा सकता
तो तुझे क्यों रुलाता
आहिस्ता आहिस्ता अपनी जान
तेरी स्याही की तरह क्यों सूखता !!