Tuesday, January 27, 2009

ग़मों की नुमाइश


आज खुदा ने मेरे खवाब मे कहा
अपने ग़मों की यूं नुमाइश न कर!!
अपने नसीब की यूं अजमाइश न कर
जो तेरा है वो तेरे दर पे आयेगा
रोज़ रोज़ उसे यूं पाने की ख्वाइश न कर!!
लेकिन इस नादान दिल को समझाए कौन
वो भी चाहते है तुझे उन्हें अजमाने की कोशिश न कर!!

Tuesday, January 20, 2009

प्यार के वास्ते


तरस जाओगे तुम महफिले वफ़ा के वास्ते
किसी से प्यार न करना खुदा के वास्ते !!
जब लगेगी मुहब्बत की अदालत इक दिन
अकेले तुम ही चुने जाओगे सज़ा के वास्ते !!
न करो ज़ुल्म मुझ पर खुद पर इस कदर
न सहो सब कुछ यूं तुम खुदा के वास्ते !!
बदलो खुद को मेरी खातिर ही सही
खुश रहो हमेशां मेरे हमारे प्यार के वास्ते !!

Sunday, January 18, 2009

दस्तूर है जिंदगी


ऐ दिल ऊँची इमारतों के ख्वाब न देख
आयेगा भूचाल तो खतरा है गिरने का !!
मिल कर बिछुड़ना दस्तूर है जिंदगी का
बस यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!!
बीते हुए पल कभी वापिस नहीं आते
यही तो सब से बड़ा कसूर है जिंदगी का!!