नैनो ने कही एक कहानी दिल ने बात दिल की मानी !! दुनिया को भूल जाते हैं जब मिलें दिलबर जानी !! ये न तेरी है न ही मेरी है ये हर आशिक की है कहानी !! इश्क की कोई उम्र नहीं होती चाहे बचपन हो या जवानी !! मौसम आयें या जाएँ ये तो वक़्त की है रवानी !!
गर रख सको तो एक निशानी हूँ मैं गर भुला दोगे तो एक कहानी हूँ मैं !! चाह कर भी रोक न सके कोई जिसे वो इक बूँद आँख का पानी हूँ मैं !! मेरी जिंदगी दुखों का दरिया था तेरे वजह से प्यार की इक निशानी हूँ मैं !! उन आँखों मे था प्यार बड़ा जिन आँखों मे बसी कहानी हूँ मैं !!
मेरा दिल नहीं काबू मे रहता जब फूलों पर आई बहार देखूं !! बहारे चमन मे बेकरारी दिखे तेरा रूप देखूं अपना प्यार देखूं !! मुझे मौसम की नहीं खबर आये ठंडी हवा किसी तरफ से जब दरवाज़े नैनो के खोल कर सारी रात अपना शौंक देखूं तेरा इंतज़ार देखूं !!
जहा देखो हम ही हम हैं
हम ही हम हैं तो क्या हम हैं
जो देखा उसके दिल् मैं तो
मेरे लिए क्या मुहब्बत कम है
यूँ ग़लतफहमी मे जिए कब तक
और ख़ुद पर ज़ुल्म ढाए कब तक
जीना दुश्वार सा लगने लगा है
हमे अब ख़ुद से डर लगने लगा है
ख़ुद से भी डरें तो कब तक
इतना ज़ुल्म ढाए तो कब तक
क्योंकी.......
हम ही हम हैं तो क्या हम हैं