Monday, March 1, 2010

नैनो कि मजबूरी


कहीं अकेले ही न मर जाएँ
कोई देजा याद सिन्धुरी

तुझे देखे बिना नहीं रह सकता
ये मेरे नैनो कि मजबूरी

मेरे दिल मे तू ही रहती है
ये जाने जहान सारा

एक तू न जाने ओ हरजाई
मेरे जीने के लिए तू ज़रूरी